Rajasthan Pre BPEd MPED MED BED MED Entrance Test 2023 | कोटा यूनिवर्सिटी ने जारी किया शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण के एग्जाम का नोटिफिकेशन

Rajasthan Pre BPEd MPED MED BED MED Entrance Test- नमस्ते दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है हम आपके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हर रोज नई नई जानकारी आपको प्रोवाइड करवाते हैं इसमें हम आपको शिक्षा के नई नई वैकेंसी और भर्ती के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। 

आज भी हम आपके लिए इसलिए अपने ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं जिसमें हम आपको Rajasthan Pre BPEd MPED MED BED MED Entrance Test के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं, आपको इस लेख को पूरा पढ़ना है और दोस्तों के साथ शेयर करना है।

शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण का ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा| इस नोटिफिकेशन के अनुसार B.P. E.d, M.P.Ed., M.Ed., B.Ed. आदि की डिग्री के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

B.P. E.d, M.P.Ed., M.Ed., B.Ed. के ऑनलाइन आवेदन 16 अगस्त 2023 से शुरू हो रहे हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 28 अगस्त 2023 रखी गई है इसके अंतर्गत आप अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

तो चलिए अब हम आगे Rajasthan Pre BPEd MPED MED BED MED Entrance Test के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Rajasthan Pre BPEd MPED MED BED MED Entrance Test: Overview 

Rajasthan Pre BPEd MPED MED BED MED Form start 16 August 2023
Last Date 28 August 2023
Form Fee1000/- rs 
Official Website Click Here

Rajasthan Pre BPEd MPED MED BED MED Entrance Test: Official Notification 

Rajasthan Pre BPEd MPED MED BED MED Entrance Test ने अपना ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इस नोटिफिकेशन के अनुसार इन सभी डिग्री की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गये है। ऑनलाइन आवेदन 16 अगस्त से शुरू हो रहे हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 28 अगस्त है। जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इनसे फार्म में आवेदन करना चाहते हैं वह इन तिथि के अंतर्गत कर सकते हैं।

Rajasthan Pre BPEd MPED MED BED MED Entrance Test: Form Date 

कोटा यूनिवर्सिटी BPEd MPED MED BED MED  में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों के ऑनलाइन फॉर्म आज यानी 16 अगस्त 2023 को शुरू हो गए हैं । आवेदन के अंतिम तारीख 28 अगस्त 2023 है। 

BPEd MPED Entrance Test 2023: Kota University

कोटा यूनिवर्सिटी में भी आज Rajasthan Pre BPEd MPED MED BED MED Entrance Test के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है। जिसके आप अपना आवेदन आसानी से कर सकते है।

B.P.Ed. Entrance Exam 2023: Uniraj

राजस्थान में 2023 वर्ष में .Ed., M.P.Ed., B.P.Ed  दो वर्षीय पाठ्यक्रम और तीन वर्षीय B.Ed.-M.Ed में एडमिशन लेने के ऑनलाइन फॉर्म शुरू हो गए हैं आप इसकी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। 

Rajasthan Pre BPEd MPED MED BED MED Entrance Test: Qualification 

Rajasthan Pre BPEd MPED MED BED MED Entrance Test में आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ योग्यताओं का होना आवश्यक है अगर आपके पास निम्नलिखित योग्यता नहीं है तो आप इस फार्म में ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते है।

B.P.ED. के लिए 

  • सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालय में 12वीं पास की मार्कशीट होनी चाहिए।
  • मार्कशीट में कम से कम 40% अंक होने चाहिए।
  • आवेदक का एंट्रेंस एग्जाम पास होना चाहिए। 
  • आवेदक के शरीर की फिटनेस अच्छी होनी चाहिए। 
  • आवेदक के पास मान्यता प्राप्त खेल का सर्टिफिकेट होना चाहिए|

M.P.ED.के लिए

  • सरकार से मान्यता प्राप्त महाविद्यालय के स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
  • डिग्री में कम से कम 48% अंक होने चाहिए।
  • उम्मीदवार का एंट्रेंस एग्जाम पास होना चाहिए।
  • आवेदक के शरीर की फिटनेस अच्छी होनी चाहिए। 
  • आवेदक के पास मान्यता प्राप्त खेल का सर्टिफिकेट होना चाहिए|

How to Apply Rajasthan Pre BPEd MPED MED BED MED Entrance Test 

Rajasthan Pre BPEd MPED MED BED MED Entrance Test के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना है उसके बाद आप आसानी से इस फॉर्म में अपना आवेदन खुद ही कर सकते हैं।

  • छात्र कोटा विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। 
  • अब यूनिवर्सिटी साइट होम पेज पर एडमिशन सेक्शन पर क्लिक करें। 
  • अपना पाठ्यक्रम चुनें।
  • सही विवरण के साथ ऑनलाइन आवेदन भरें। 
  • आवेदन पत्र शुल्क का भुगतान करें। 
  • अपना आवेदन पत्र जमा करें।
  • अपना फॉर्म प्रिंट आउट प्रिंट करें।

बस इन स्टेप को फॉलो करके आप अपना आवेदन खुद ही आसानी से कर सकते हैं जो की एक आसान प्रक्रिया है।

Rajasthan Pre BPEd MPED MED BED MED Entrance Test: Application Fee 

B.P.Ed. M.P.Ed में प्रवेश लेने के लिए सरकार के नियम अनुसार आपको वर्गों के हिसाब से छूट नहीं मिलेगी। नोटिफिकेशन के अनुसार B.Ed./M.Ed के आवेदन शुल्क 1000 रु है। और M.P.Ed./B.P.Ed के लिए भी आवेदन शुल्क 1000 रु है।

  • M.P.Ed./B.P.Ed के आवेदन शुल्क 1000 रु
  • B.Ed./M.Ed के आवेदन शुल्क 1000 रु है।

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

Rajasthan Pre BPEd MPED MED BED MED : Selection Process 

Rajasthan Pre BPEd MPED MED BED MED Entrance में आवेदन करने के बाद आपका चयन निम्न प्रक्रिया के आधार पर किया जाता है।

  • B.P.Ed में अभ्यर्थियों का चयन योग्यता योग्यता स्कोर और शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण पर आधारित है। 
  • एम.पी.एड में चयन प्री एम.पी.एड पर आधारित है। 
  • प्रवेश परीक्षा के बाद फिटनेस टेस्ट। 
  • 70% वेटेज प्रवेश परीक्षा को और 30% योग्यता परीक्षाओं को दिया जाएगा।

Rajasthan Pre BPEd MPED MED BED MED: Important Link

Vacancy DetailsWait Please
B.P.Ed. Apply OnlineWait Please
B.P.Ed. Official NotificationWait Please
M.P.Ed. Apply OnlineWait Please
M.P.Ed Official NotificationWait Please
Whatsapp Group Click Here
Telegram ChannelClick Here
Our Job PortalClick Here

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Rajasthan Pre BPEd MPED MED BED MED के ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे?

Rajasthan Pre BPEd MPED MED BED MED के ऑनलाइन आवेदन 16 अगस्त से शुरू होंगे।

Rajasthan Pre BPEd MPED MED BED MED के आवेदन की अंतिम तिथि क्या होगी?

Rajasthan Pre BPEd MPED MED BED MED के आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2023 है।

Rajasthan Pre BPEd MPED MED BED MED के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Rajasthan Pre BPEd MPED MED BED MED आवेदन करने के लिए आपको ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करना है।



निष्कर्ष

आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से Rajasthan Pre BPEd MPED MED BED MED के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। उम्मीद करता हूं आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तो के साथ में शेयर जरूर करे । 

आप हमे अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दे। और ऐसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment