PM Pranam Yojana 2023 | पीएम प्रणाम योजना 2023: सम्पूर्ण जानकारी [हिंदी में ]

PM Pranam Yojana 2023: भारत सरकार के द्वारा बहुत सारे योजनाएं किसान भाइयों के लिए चलाए गए है और उनको इन योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है। ऐसी ही एक योजना भारत सरकार ने बनाई है।

इस योजना का नाम है पीएम प्रणाम योजना। इस योजना के तहत किसानों को रसायनिक उर्वरकों पर सब्सिडी का बोझ कम किया जाएगा। 

2.25 करोड़ रुपए का बोझ इस योजना के लिए 2022-2023 में किया था। अब इस बोझ को कम करना है। इस योजना के लिए कोई भी नया बजट निश्चित नहीं किया जाएगा।

बोझ को कम करने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा और उसमें किसानों को यह समझाया जाएगा कि कैसे इस्तेमाल करना है इसका और कैसे इससे बोझ कम कर सकते है। 

PM PRANAM Yojana – Overview

योजना का नामपीएम प्रणाम योजना
कब हुई शुरू2022
लाभार्थीदेशभर के किसान भाई
पूरा नामप्रधानमंत्री प्रमोशन ऑफ अल्टरनेटिव न्यूट्रिशियंस फॉर एग्रीकल्चर मैनेजमेंट योजना
आवेदनऑनलाइन
किसके द्वारा हुई घोषणाभारत सरकार द्वारा
उद्देश्यकिसानों की आर्थिक सहायता करना
हेल्पलाइन नंबरअभी जारी नहीं किया

पीएम प्रणाम योजना का फुल फॉर्म (PM PRANAM Yojana Full Form)

पीएम प्रणाम योजना का फुल फॉर्म प्रधानमंत्री प्रमोशन ऑफ अल्टरनेटिव न्यूट्रिशियंस फॉर एग्रीकल्चर मैनेजमेंट योजना है।

पीएम प्रणाम योजना उद्देश्य (PM PRANAM Yojana Objective in Hindi)

केंद्र सरकार ने पीएम प्रणाम योजना ( PM Pranam Yojana) की शुरुआत बढ़ती केमिकल फर्टिलाइजर सब्सिडी को कम करने के लिए किया है। क्योंकि इसको लेकर हर साल किसानों की मांग बढ़ रही है और इसके वजह से केंद्र सरकार की भी समस्या हर साल बढ़ रही है। 

इस समस्या का हल निकालने के लिए एक जागरूकता अभियान चलाने के लिए बात चल रही है ताकि इसकी मांग को कम किया जा सके और इस उद्देश्य के साथ पीएम प्रणाम योजना की शुरुआत की है।

पीएम प्रणाम योजना 27 जुलाई से होगी शुरू (PM PRANAM Yojana Start)

पीएम प्रणाम योजना शुरू करने की घोषणा हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पिछले साल की थी। अभी यह खबर आ रही है की 27 जुलाई को इस योजना की शुरुआत होगी। इसके बाद जल्दी पीएम प्रणाम योजना का संचालन किया जाएगा।

पीएम प्रणाम योजना के बारे में ताज़ा खबर 2023 (PM PRANAM Yojana 2023 Latest News)

हमारे देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट 2023-24 में यह घोषणा की गई है की पीएम प्रणाम योजना के बजट में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें यह कहा गया है की किसानों को केमिकल फर्टिलाइजर का कम उपयोग करना चाहिए। 

पीएम प्रणाम योजना को कैबिनेट से मिली मंजूरी (Latest Update)

पीएम प्रणाम योजना को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार ने हाल ही में कैबिनेट में मंजूरी दी है और इस योजना के लिए भारत सरकार ने अगले तीन साल में 3 लाख 70 हजार रूपये खर्च करने का फैसला ले लिया है। 

पीएम प्रणाम योजना में लाभ एवं विशेषताएं (PM PRANAM Yojana Benefit and Features)

  1. इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने किसानों के लिए शुरुआत की है। इस योजना की मदद से हर राज्य के किसानों को लाभ मिलेगा।
  1. केमिकल फर्टिलाइजर पर बोझ को कम करने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा और उसमें किसानों को यह समझाया जाएगा कि कैसे इस्तेमाल करना है इसका और कैसे इससे बोझ कम कर सकते है।
  1. किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से जैविक खेती से मिलने वाले प्रोडक्ट की मार्केटिंग पर भारत सरकार की तरफ से जोर दिया जाएगा।
  1. नैनो यूरिया और सल्फर कोटेड यूरिया का बहुत सारा इस्तेमाल इस योजना की मदद से किया जाएगा।
  1. केंद्र सरकार की तरफ से 79,530 करोड़ रूपये निर्धारित किया था, जोकि अब बढ़कर 1.40 लाख करोड़ रूपये हो गया। साल 2021-22 में ये आकड़ा 1.62 लाख करोड़ रूपये था।
  1. 2022-23 में रासायनिक उर्वरकों पर सब्सिडी 2.25 लाख करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा जो की 2021-2022 के मुकाबले 39% ज्यादा है।

पीएम प्रणाम योजना का कार्यान्वयन (PM PRANAM Yojana Implementation)

  1. राज्य सरकार की मदद से केंद्र सरकार द्वारा मौजूदा उर्वरक सब्सिडी बचत 50% कम करेगी।
  1. राज्य सरकार की मदद से केंद्र सरकार इस योजना 30 प्रतिशत अनुदान किसानों तक पहुंचाएगी।
  1. किसानों को प्रोत्साहित करेगी ताकि उर्वरको का कम इस्तेमाल किया जा सके।

पीएम प्रणाम योजना में पात्रता (PM PRANAM Yojana Eligibility)

  1. केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है इसलिए हर राज्य में इसकी पात्रता होगी।
  1. यह योजना किसानों के लिए शुरू किया है इसलिए भारत के हर किसान इस योजना के लिए पात्र है।

पीएम प्रणाम योजना में दस्तावेज (PM PRANAM Yojana Documents)

  1. आधार कार्ड
  1. मूल निवासी प्रमाण पत्र
  1. मोबाइल नंबर
  1. पासपोर्ट साइज फोटो

पीएम प्रणाम योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)

अभी तक पीएम प्रणाम योजना के लिए कोई भी आधिकारिक वेबसाइट केंद्र सरकार द्वारा जारी नहीं की है। केंद्र सरकार ने सिर्फ इस योजना की घोषणा की है। जब इसकी आधिकारिक वेबसाइट आएगी तब हम आपको इस आर्टिकल में इसकी आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दे देंगे।

पीएम प्रणाम योजना में आवेदन (PM PRANAM Yojana Application)

केंद्र सरकार द्वारा अभी तक पीएम प्रणाम योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी नहीं दी है। अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करना हो तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है: 

  1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। अब इसमें आपको अपना लॉगिन आईडी डालना पड़ेगा।
  2. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको इस योजना की लिंक दिखाई देगी।
  3. अब आपको इस लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा। अब आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे।
  4. अब आपको यहां एक आवेदन पत्र की लिंक दिखाई देगी उस पर आपको क्लिक करना पड़ेगा।
  5. अब आपके सामने आवेदन पत्र खुलेगा उसमें आपसे पूछी गई सारी जानकारी भरनी पड़ेगी।
  6. जानकारी भरने के बाद आपको दस्तावेज अपलोड करने पड़ेंगे। अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना पड़ेगा।

इस तरह से आप पीएम प्रणाम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

पीएम प्रणाम योजना का हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर (Helpline Toll free Number)

अभी तक केंद्र सरकार ने पीएम प्रणाम योजना के लिए हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर जारी नहीं किया है। जब यह नंबर जारी होगा तब हम आपको इसकी जानकारी इस आर्टिकल में दे देंगे। 

PM Pranam Yojana 2023 से जुड़े सवाल

पीएम प्रणाम योजना का फुल फॉर्म क्या है?

पीएम प्रणाम योजना का फुल फॉर्म प्रधानमंत्री प्रमोशन ऑफ अल्टरनेटिव न्यूट्रिशियंस फॉर एग्रीकल्चर मैनेजमेंट है।

पीएम प्रणाम योजना को कब शुरू किया गया था?

पीएम प्रणाम योजना को 2022 के दौरान बजट में शुरू कर दिया था।

पीएम प्रणाम योजना क्या है?

पीएम प्रणाम योजना ऐसी योजना है जिसके तहत किसानों को रसायनिक उर्वरकों पर सब्सिडी का बोझ कम किया जाएगा।

पीएम प्रणाम योजना में क्या किया जाएगा?

पीएम प्रणाम योजना में केमिकल फर्टिलाइजर का कम उपयोग करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

पीएम प्रणाम योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

पीएम प्रणाम योजना के लिए अभी तक केंद्र सरकार द्वारा आवेदन प्रक्रिया की जानकारी नहीं दी गई।



पीएम प्रणाम योजना – निष्कर्ष

हमने आपको इस आर्टिकल में पीएम प्रणाम योजना के बारे में पूरी जानकारी दी है जैसे की पात्रता, लाभ, विशेषताएं, जरूरी दस्तावेज। 

आपको हमने इस आर्टिकल में सारी जानकारी दी है ताकि आपको किसी भी प्रकार का कोई तकलीफ नहीं होगी इस योजना के बारे में।

PM Pranam Yojana 2023 के बारे में हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है।

पीएम प्रणाम योजना के लिए अभी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। जब केंद्र सरकार इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी देंगे तब हम आपको इस आर्टिकल में आपको बता देंगे।

हमे यकीन है कि आपको हमारे दिए गए इस योजना की जानकारी के बारे में आपको सब कुछ पता चल गया होगा। लेकिन आपको कुछ समझ नहीं आया तो आप नीचे दिए गए comment box में अपना प्रश्न पूछ सकते है। हम आपके प्रश्न का जवाब 48 घंटे में देना का प्रयास करेंगे। 

अगर आपको कोई और योजना की जानकारी चाहिए जो हमारी वेबसाइट पर नही है तो आप नीचे दिए गए comment box में हमे कह सकते है। हमारे आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद। 

Leave a Comment