Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023 | इंडियन कोस्ट गार्ड सिविलियन भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी

Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023- नमस्कार दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से हर रोज नई नई जानकारी प्रोवाइड करवाते हैं। आज भी हम आपके लिए इस लेख में महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए है जिसमे हम आपको Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023 के बारे में विस्तार से बताने वाले है। आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है। 

Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023 ने अपना ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार कुल 17 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन तरीके से होगा जो की 5 सितंबर 2023 से शुरू किए जायेगे। आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर है। 

तो चलिए अब हम आगे Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023 के बारे में विस्तार से जानते है। 

Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023: Notification 

Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023 ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन की जानकारी पोस्ट कर दी है जिसे आप पढ़ सकते है। नोटिस के अनुसार भर्ती के लिए 17 पद निकले गए है जिसका आवेदन 5 सितंबर से 18 सितंबर तक किए जायेगे। इच्छुक उम्मीदवार और योग्य उम्मीदवार अपना ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। 

Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023: Overview 

Recruitment OrganizationIndian Coast Guard
Post NameEngine Driver, Lascar, Civilian Motor Transport Driver, MTS
Advt No2023
Vacancies17 Posts
SalaryVaries Post Wise
Job LocationNorth West Region
CategoryIndian Coast Guard C
Mode of ApplyOffline
Start Form5 August 2023
Last Date Form18 September 2023
Official Websiteindiancoastguard.gov.in

Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023: Vacancy Detail 

जैसे की हमने आपको बताया है Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023 ने 17 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों में लश्कर के 7 पद, मोटर ट्रांसपोर्ट ड्राइवर के 2 पद, इंजन ड्राइवर के 5 पद, एमटीएस माली का 1 पद और एमटीएस चपरासी के 2 पद शामिल है। 

Engine Driver5 Posts
Lascar7 Posts
Civilian Motor Transport Driver2 Posts
MTS( Mali)1 Posts
MTS (Peon)2 Posts
Total 17 Posts

Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023: Posts Important Date 

दोस्तो आपको इस वैकेंसी के बारे में नोटिस के आलावा इसकी महत्वपूर्ण तिथि पर भी ध्यान देना है। तो चलिए हम आपको इस भर्ती की महत्वपूर्ण तिथि के बारे में बता देते है।

EventDate 
Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023 Apply Start5 August 2023
Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023 Last Date to Apply18 September 2023
Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023 Exam DateUpdated Soon

Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023: Age Limit 

Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023 मैं आवेदन करने के लिए आप की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और इसके अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है। यानी आप 18 से 30 वर्ष के बीच में अपना आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदन के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्गों और एसटी, ओबीसी, एससी के लिए सरकार के नियम अनुसार छूट दी जाएगी।
  • आयु की गणना 18 सितंबर 2023 के आधार पर की जाएगी।

Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023: Qualification 

Lascar: 

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन पास या इसके समकक्ष होना चाहिए।
  • जहाज या शिप पर सेवा में तीन वर्ष का अनुभव होना आवशयक है। 

Engine Driver :

  • मैट्रिकुलेशन या समकक्ष किसी मान्यता प्राप्त सरकारी संस्थान या समकक्ष से इंजन ड्राइवर के रूप में योग्यता का प्रमाण पत्र  होना चाहिए।
  • चार सौ से अधिक नाव हॉर्स पावर के जहाज पर सारंग के रूप में दो साल की सेवा का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

MTS (Mali) :

  • उम्मीदवार ने मैट्रिकुलेशन या समकक्ष उत्तीर्ण किया हो।
  •  किसी नर्सरी या संगठन में माली के रूप में दो साल का अनुभव होना चाहिए।

Engine Driver :

  • मैट्रिकुलेशन या समकक्ष किसी मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।
  • सरकारी संस्थान या समकक्ष से इंजन ड्राइवर के रूप में योग्यता का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  •  चार सौ से अधिक नाव हॉर्स पावर के जहाज पर सारंग के रूप में दो साल की सेवा का सार्टिफिकेट होना आवश्यक है। 

MTS (Peon) :

  • मैट्रिकुलेशन या समकक्ष उत्तीर्ण किया हो।
  • कार्यालय परिचारक के रूप में दो वर्ष का अनुभव हो।

Civilian Motor Transport :

  • 10″ मानक पास। 
  • भारी और हल्के मोटर वाहनों दोनों के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। 
  • मोटर वाहन चलाने का कम से कम दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023: Application Fee 

आपकी जानकारी के लिए बता दें Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023 के लिए कोई भी आवेदन फीस नहीं लगेगी, आप अपना आवेदन नि:शुल्क करवा सकते हैं। 

CategoryFees
Gen/ OBC/ EWSRs. 0/-
SC/ ST/ PwDRs. 0/-
Mode of PaymentNo

Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023: Exam Pattern 

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको पहले उसका पैटर्न जानना बहुत ही आवश्यक होता है। हमने आपको  Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023 के लिए पैटर्न नीचे बताया 

 है।

  • परीक्षा पेपर को हल करने के लिए आपको ओएमआर शीट दी जाएगी।
  • प्रश्न शीट अंग्रेजी और हिंदी 2 भाषा में होगी।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • परीक्षा का कुल समय 1 घंटा होगा। 
SubjectsTotal QuestionsTotal Marks
General Knowledge2020
Mathematics2020
General English2020
Relevant trade for Store Keeping and Technical Tradesmen cadre. Mental Ability Test for Multi Tasking Staff Cadre.2020
Total 8080

Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023: Syllabus 

Subject Syllabus 
ScienceNature of Matter, Universe (Planets / Earth / Satellites / Sun ), Electricity and its application, Force and Gravitation, Newton’s Laws Of Motion, Work, Energy and Power, Heat, Temperature, Metals and Non-Metals, Carbon and its Compounds, Measurements in Science, Sound & Wave Motion, Atomic Structure
MathematicsMathematical Simplification, Ratio and Proportion, Algebraic Identities, Linear Equations and Polynomials, Simultaneous Equations, Basic Trigonometry, Simple Mensuration, Geometry, Measures of Central Tendency (Average, Median and Mode), Interest, Profit, Loss and Percentage, Work, Time, Speed and Distance.
EnglishPassage, Preposition, Correction of sentences, Change active to passive/passive to active voice. Change direct to indirect/indirect to direct, Verbs/Tense/Non-Finites, Punctuation. Substituting phrasal verbs for expression, Synonyms and Antonyms, and Meanings of difficult words. Use of adjectives, Compound prepositions.
General AwarenessGeography: Soil, Rivers, Mountains, Ports, Inland, Harbours, Culture and Religion, Freedom Movement, Important National Facts about India, Heritage, Arts and Dance, History, Defence, Wars and Neighbours, Awards,  Authors. Discoveries, Diseases and Nutrition. Current Affairs, Languages, Capitals and Currencies, Common Names, Full Forms and Abbreviations, Eminent PersonalitiesNational Bird/Animal/Sport/Flower/Anthem/ Song/ Flag/MountainsSports: Championships / Winners /Terms / Number of Players
ReasoningSpatial, Numerical Reasoning & Associative Ability, Sequences, Spellings Unscrambling, Coding and Decoding

Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023:Selection Process

इस भर्ती में आवेदन करने के बाद आपको पहले एग्जाम देना होगा| उसके बाद ट्रेड टेस्ट होगा अगर आप इन दोनों में पास हो जाते हैं तो आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा और कुछ दिनों के बाद आपका मेडिकल और फिजिकल टेस्ट होगा| इस सभी प्रक्रिया के आधार पर आपका चयन किया जाएगा।

  • Written Examination
  • Trade Test
  • Document verification
  • Medical 

Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023: Important Document 

Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023 की परीक्षा के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज के बारे में बताते हैं जिसके आधार पर आप अपना फार्म अप्लाई कर सकते हैं।

  • वैध फोटो पहचान प्रमाण । 
  • मैट्रिकुलेशन या समकक्ष मार्कशीट और प्रमाण पत्र आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नवीनतम श्रेणी प्रमाणपत्र 
  • {(ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर)} अनुभव प्रमाण पत्र जैसा कि ऊपर पैरा 1 में बताया गया है वर्तमान में किसी भी सरकारी नौकरी में कार्यरत नियोक्ता से एनओसी। 
  • संगठन दो नवीनतम पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ आवेदकों को आवेदन के साथ रुपये के साथ एक अलग स्व-संबोधित खाली लिफाफा संलग्न करना होगा।
  •  50/- डाक टिकट ।

Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023: Pay Scale

  • इंजन ड्राइवर: वेतन स्तर 4 
  • लस्कर: वेतन स्तर 1 
  • सिविलियन मोटर ट्रांसपोर्ट: वेतन स्तर 2 
  • एमटीएस (माली): वेतन स्तर 1 
  • एमटीएस (चपरासी): वेतन स्तर 1

How To Apply Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023

Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023 के लिए आवेदन करना इतना मुश्किल काम नहीं है बस आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है और उसके बाद आप आसानी से अपना आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपको इस होम पेज पर दिए गए नोटिफिकेशन के आइकॉन पर क्लिक करके इसके ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ना है।
  • अब आपको अप्लाई फार्म पर क्लिक करना है और उस फॉर्म को बाहर प्रिंटआउट के रूप में निकाल लेना है।
  • आप अपने फार्म पर दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
  • फॉर्म भरने के बाद एक बार फिर से फार्म को सही तरीके से चेक कर लेना है।
  • अब इस पर एक अपने पासवर्ड साइज फोटो लगाकर सिग्नेचर कर दे।
  • फार्म को एक डाक पेपर में पैक कर दें और ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर दिए गए पते पर उसे भेज दें।
  • बस आपको यह ध्यान रखना है कि अंतिम तारीख से पहले पहले यह फार्म उचित स्थान पर पहुंच जाए।

Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023: Important Link 

Start Indian Coast Guard Civilian Recruitment 20235 August 2023
Last Date Offline Application form18 September 2023
Application FormClick here 
Official NotificationClick here 
Official WebsiteClick here 
Whatsapp GroupClick here
Telegram ChannelClick here
Our Job PortalClick here

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023 के आवेदन कब से शुरू है?

Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023 के आवेदन वेतन 5 सितंबर 2023 से शुरू होंगे।

Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023 आवेदन की अंतिम तारीख क्या है?

Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023 के आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर है।

Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023 में कुल कितने पद होंगे?

Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023 में कुल 17 पद रिक्त हैं।

Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023 में आवेदन कैसे करें?

Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए आपके ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करना है।



निष्कर्ष

तो दोस्तों आज हमने आपको इस लेख में Indian Coast Guard Civilian Recruitment 2023 के बारे में विशेष जानकारी दी है। उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और यह जानकारी आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

ऐसी नई नई भर्ती और वैकेंसी की जानकारी देने के लिए हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहे धन्यवाद।

Leave a Comment