ABC ID Card Kaise Banaye 2023 | कॉलेज स्टूडेंट एबीसी कार्ड कैसे बनायें

ABC ID Card Kaise Banaye– देश में कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी के लिए सरकार ने एबीसी आईडी कार्ड को जारी किया है। अब सभी विद्यार्थी को पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। यह एक महत्वपूर्ण आईडी कार्ड है, जिसके अभियार्थी अपनी डिटेल को ऑनलाइन देख सकता है। अगर विद्यार्थी के पास यह कार्ड नहीं तो वह परीक्षा में शामिल नहीं हो सकता।

कॉलेज एडमिशन के समय ABC रजिस्ट्रेशन का एप्लीकेशन रिसिप्ट डॉक्यूमेंट के साथ जमा करवाने पर ही स्टूडेंट का एडमिशन होगा। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक एबीसी कार्ड नहीं बनवाया है वे आज ही अपना कार्ड बनवा ले, कार्ड बनाने की सारी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है। 

 तो चलिए अब हम आगे ABC ID Card Kaise Banaye के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।

What is ABC ID Card 

 एबीसी आईडी कार्ड भारत की सरकार के दी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विद्यार्थी के लिए बनाए जाने वाला कार्ड है। जिसमे विद्यार्थी जिस संस्थान में पढ़ाई कर रहा है उसकी सारी जानकारी उसमे होगी। ABC Profile के माध्यम से स्टूडेंट्स के शैक्षणिक क्रेडिट्स एकत्रित कर इन्हे एक केंद्रीकृत भंडार में संग्रहित करके रखे जायेंगे। 

एबीसी आईडी कार्ड का मूल रूप से उद्देश्य स्टूडेंट्स को अपनी उच्चतर शैक्षणिक गतिविधियों तक आसानी से स्वतंत्र उपलब्ध करवाना है। इस कार्ड में 12 अंको की संख्या दर्ज होगी जो की हर आईडी कार्ड की अलग अलग होती है, जिससे शैक्षणिक संस्थान स्टूडेंट का शैक्षणिक क्रेडिट डाटा को एक्सेस कर सकते हैं। अब विद्यार्थी के पास अपने संस्थान की सारी जानकारी रहेगी, इसी कारण अब इसे अनिवार्य कर दिया है।

ABC ID Card Kaise Banaye Overview 

Name Of The InitiativesAcademic Bank Of Credits, (ABC)
OrganizationMinistry Of Education (MOE) Govt. Of India
PurposeStore Academic Credits By Creating An ABC Card
Apply ModeOnline
Total ABC IDs Created2.11 Cr
Official Websitewww.abc.gov.in
Helpline No91–1124303714

ABC ID Card  Update 

अब सभी कॉलेज में एबीसी आईडी कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। इस आईडी कार्ड में विद्यार्थी के संस्थान की सारी जानकारी दर्ज की होगी। अगर आपके पास यह आईडी कार्ड नहीं होगा तो परीक्षा में नही बैठ सकते। 

जो विद्यार्थी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले रहे हैं उन्हें भी यह ACB ID Card बनवाना अनिवार्य है अगर यह कार्ड नहीं होगा तो आपको एडमिशन भी नहीं दिया जाएगा। इस एबीसी आईडी कार्ड में आपका सभी जानकारी होती है इसका इस्तेमाल पूरी पढ़ाई के दौरान कई जगह और कई तरीके से भी कर सकते है।  

Use of ABC ID Card 

  • इस कार्ड में विद्यार्थी को अपने सभी दस्तावेजों को एक साथ सुरक्षित रह सकता है|
  • इस आईडी में एकत्रित किये गए शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का उपयोग विद्यार्थी आसानी से कर सकते है। 
  • एबीसी आईडी में विद्यार्थी को 12 डिजिट का यूनिक कार्ड दिया जायेगा, जिससे विद्यार्थी या कोई शैक्षणिक संस्थान आपका शैक्षणिक क्रेडिट डाटा आसानी से देख सकता है। 
  • एबीसी आईडी विद्यार्थी की शैक्षणिक का परिचय होगा, इस आईडी से विद्यार्थी अपनी सभी आइडियो को एक साथ एकत्रित करके रख सकते है। 
  • इस कार्ड में विद्यार्थी के संस्थान की जानकारी दर्ज की होगी।

How to Apply ABC ID Card in Hindi

विद्यार्थी अपना एबीसी आईडी कार्ड को निम्न प्रोसेस के द्वारा अप्लाई कर सकता है –

  • सबसे पहले Academic Bank of Credits की ऑफिसियल वेबसाइट abc.gov.in पर जाना है।
  • फिर यहां पर आपको डिजिलॉकर (Digilocker ABC ID) अकाउंट के माध्यम से लॉगिन करना है 
  • अगर आप डिजिलॉकर पर पहली बार आए हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसलिए आपको Creating Account पर क्लिक करना है या अपने पहले कभी अपना अकाउंट बनाया है हो आप Sign In पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और 06 अंको का Security Pin दर्ज करना है |
  • अब अपने रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर आई OTP को दर्ज करके सब्मिट करना है 
  • अब Create ABC ID Card Apply Online Link पर क्लिक करें।
  • विद्यार्थी को अपना नाम, पता, शिक्षण स्थिति, जन्म दिनांक, वर्तमान अध्ययन वर्ष आदि जानकारी दर्ज करके Submit Button के बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप सबमिट करते हैं आपका ABC ID बनकर तैयार हो जाएगी।
  • इस एबीसी आईडी कार्ड को आप डिजिलॉकर से ABC ID Card की PDF को  Download के बटन पर क्लिक कर सेव कर सकते हैं। 

How to Download ABC ID Card 

  • ABC ID Card PDF Download करने के लिए सबसे अपने डिजिलॉकर अकाउंट को लॉगिन करना है।
  • फिर मेनू से Issued Document के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब यहां आपके सारे डाक्यूमेंट्स की एक लिस्ट आएगी जिसमें आपका ABC ID PDF भी आ जायेगा।
  • इस एबीसी आईडी के सामने डाउनलोड करने का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के तुरंत बाद आपका ABC ID Card PDF Download हो जायेगा।

ABC ID Card Kaise Banaye Important Link 

Digilocker App Login Click Here 
Official WebsiteClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Our Job PortalClick Here


निष्कर्ष

आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से ABC ID Card Kaise Banaye के बारे में विस्तार से जानकारी दी है उम्मीद करता हूं कि आपको आज की यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों को शेयर करें और हमें अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। 

ऐसी नई नई जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहे धन्यवाद।

Leave a Comment