Eklavya Model Residential School Recruitment 2023 | एकलव्य मॉडल स्कूलों में टीजीटी और हॉस्टल वार्डन के 6329 पदों पर निकली भर्ती

Eklavya Model Residential School Recruitment 2023 – नमस्ते दोस्तो आपका हमारे ब्लॉग में स्वागत है हम आपके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हर रोज नई नई जानकारी लेकर आते है जिसमे हम आपको भारत की हर नई भर्ती के बारे में बताते है। 

आज भी हम आपके लिए ऐसी ही एक अपडेट लाये है जिसमे हम आपको Eklavya Model Residential School Recruitment 2023 के बारे में बताने वाले है। तो आपके लिए यह जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है इसलिए इसे पूरा पढ़ना है।

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में भर्ती की नई सूचना जारी की गई है। इस सूचना के अनुसार 6329 पदों पर नई भर्ती की जाएगी। जिसके आवेदन 18 जुलाई 2023 से शुरू हो गए थे। आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2023 रखी गई है जिसके अंतर्गत आप अपना आवेदन कर सकते है।

सूचना के अनुसार इस भर्ती को टीजीटी और हॉस्टल वार्डन के पदों पर की जाएगी। इसके आवेदन की प्रॉसेस नीचे दी गई है।

तो चलिए अब हम आगे Eklavya Model Residential School Recruitment 2023 के बारे में जानकारी  प्राप्त करते है। 

Eklavya Model Residential School Recruitment 2023: Overview

Recruitment OrganizationNational Education Society for Tribal Students (NESTS)
Post NameTGT, Hostel Warden
Advt NoESSE-2023
Total Posts6329 Posts
SalaryVaries Post Wise
Job LocationAll India
Start Form18 July 2023
Last Date to Apply18 August 2023
Mode of ApplyOnline
CategoryEMRS Recruitment 2023
Official Websiteemrs.tribal.gov.in

Eklavya Model Residential School Recruitment 2023: Notification 

Eklavya Model Residential School Recruitment 2023 के अनुसार एकलव्य मॉडल स्कूल में भर्ती का आयोजन किया जा रहा है जिसकी ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1329 पदों पर नई भर्ती का आयोजन किया जाएगा। 

भर्ती के आवेदन 18 जुलाई से 18 अगस्त के बीच में कर सकते हैं। 1329 पदों में से हॉस्टल वार्डन महिला के लिए 334 पद और हॉस्टल वार्डन पुरुष के लिए 335 पद रखे गए हैं। और टीजीटी के लिए कुल 5660 पद रखे गए हैं। बाकी एकलव्य मॉडल स्कूल भर्ती 2023 की जानकारी आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं|

Eklavya Model Residential School Recruitment 2023: Vacancy Detail 

Post NameVacancy
TGT5660
Hostel Warden (Male)335
Hostel Warden (Female)334

Eklavya Model Residential School Recruitment 2023: Application Fee 

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल मैं आवेदन करने के लिए अलग-अलग वर्ग की आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है इस भर्ती में ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों हो हॉस्टल वार्डन पद हेतु आवेदन शुल्क ₹1000 और टीजीटी पद हेतु ₹100 देना होगा। 

अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है इन वर्ग के छात्र-छात्राएं अपना आवेदन निशुल्क कर सकते हैं।

CategoryFees
Gen/ OBC/ EWS (TGT)Rs. 1500/-
Gen/ OBC/ EWS (Hostel Warden)Rs. 1000/-
SC/ ST/ PwD (All Posts)Rs. 0/-
Mode of PaymentOnline

Eklavya Model Residential School Recruitment 2023: Important Date 

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती में आवेदन करने के बाद आपको कुछ महत्वपूर्ण तिथि को ध्यान में रखना है जो हमने नीचे टेबल के रूप में बताई है।

EventDate
Release Date6 July 2023
Apply Start18 July 2023
Last Date to Apply18 August 2023
Exam DateUpdated Soon

Eklavya Model Residential School Recruitment 2023: Qualification 

Eklavya Model Residential School Recruitment 2023 मैं आवेदन करने हेतु आपके पास कुछ योग्यता का होना जरूरी है अगर आपके पास निम्न योग्यताएं हैं तो आप इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। 

  • टीजीटी पोस्ट के लिए आपके पास बीएड और स्टेट की डिग्री होनी चाहिए।
  • हॉस्टल वार्डन पद के लिए आपके पास किसी भी सरकार से मान्यता प्राप्त कॉलेज से डिग्री होनी चाहिए।
Post Qualification
Hostel Warden (Male)Graduate
Hostel Warden (Female)Graduate
TGTGraduate + B.Ed. + CTET Pass

Eklavya Model Residential School Recruitment 2023: Age Limit 

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल के लिए न्यूनतम आयु को 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तक ही रखी गई है। अगर आपकी आयु इससे कम या ज्यादा है तो आप अपना फॉर्म अप्लाई नहीं कर सकते। आयु की गणना 18 अगस्त 2023 के आधार पर की जाएगी। सरकार के नियम अनुसार ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, ओबीसी और आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु के लिए छूट दी जाएगी।

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु 35 वर्ष
  • आयु की गणना 18 अगस्त 2023 के आधार पर की जाएगी।
  • सरकार के नियम अनुसार आरक्षित वर्गों और ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एसटीएससी को आयु में छूट दी जाएगी।

Eklavya Model Residential School Recruitment 2023: Salary 

Eklavya Model Residential School Recruitment 2023 के अनुसार अलग-अलग पोस्ट की अलग-अलग वेतन रखे गए हैं जो निम्न लिखित है-

Post SubjectsPay 
Trained Graduate Teachers (TGTs)English / Hindi / Mathematics / Science/Social Studies/3rd Language/ LibrarianLevel 7 (Rs.44900 – 142400/-)
Other TGTsMusic/Art/PET (Male)/PET (Female)Level 6 (Rs. 35400- 112400)
Hostel Warden          –– Level 5 (Rs. 29200 – 92300)

Eklavya Model Residential School Recruitment 2023: Selection Process 

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भारती 2023 में अभ्यर्थियों के चयन के लिए उन्हें सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी अगर वे परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते हैं तो उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा उसके पश्चात उनके मेडिकल टेस्ट के आधार पर ही उनका चयन किया जाएगा।

  • लिखित परीक्षा 
  • डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

Eklavya Model Residential School Recruitment 2023: Exam Pattern

SubjectsquestionsMarks
Reasoning & Numerical Ability1010
General Awareness2020
Language Competency Test (Hindi & English)2020
Academics and   residential aspects5050
Administration and Finance5050
Total150150 

Eklavya Model Residential School Recruitment 2023: Exam Syllabus 

TopicSyllabus
Reasoning & Numerical AbilityPuzzles & Seating arrangement, Data sufficiency, Statement based questions (Verbal. reasoning), Inequality, Blood relations, Sequences and Series, Direction Test, Assertion and Reason, Venn Diagrams.
General AwarenessGeneral knowledge and Current affairs with special emphasis in the field of education
General EnglishVerb, Tenses, Voice, Subject-Verb Agreement, Articles, Comprehension, Fill in the Blanks, Adverb, Error Correction, Sentence Rearrangement, Unseen Passages, Vocabulary, Antonyms/Synonyms, Grammar, Idioms & Phrases
General HindiConjunction, Compound, Antonym, Synonyms, Common Errors, One Word for Phrases, Idioms, Proverbs, Questions based on Unread Passage
Academics & Residential AspectsChild Development and pedagogy: Child Development – Physical, intellectual and emotional & social development. Problems of Adolescence – Role of Home, School, Hostel and society in dealing with them.
Learning: Concepts, Factors affecting learning, Motivation and measures for creating effective learning experience. Learning outcomes, Pedagogical leadership
Perspective in Education: New Education Policy-2020, Govt. Act and Policy on children, School system & organisation, Good Governance in School SystemTeaching methodology and classroom management: Digital learning – Various initiatives by the Govt., Prospects, reach and effectiveness. Curriculum, Academic Planning and implementation
Administrative & FinanceCCS (CCA) Rules, CCS (Conduct Rules), Medical Attendance Rules, Fundamental and supplementary Rules (FR) (SR), CPF & NPS as admissible to NVS employees, TA Rules, PFMS, GeM, LTC Rules, Income Tax, Legal Framework, Problem solving and decision making / Leadership, Sexual harassment at work place, RTI/ICT Knowledge, GFR.

👉Eklavya Model Residential School Syllabus Download👈

How To Apply Eklavya Model Residential School Recruitment 2023

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना है उसके बाद आप आसानी से घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके होम पेज पर आपको भर्ती का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको का Eklavya Model Residential School Recruitment 2023 ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ना है।
  • उसके बाद नीचे अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको एक आवेदन फार्म दिखाई देगा जिसमें अपनी जानकारी को दर्ज करना है।
  • अपनी जानकारी दर्ज करने के बाद एक बार दोबारा फॉर्म को अच्छी तरह चेक कर लें।
  • अब इसमें अपना डॉक्यूमेंट और फोटो को अपलोड करें।
  • अब अपने शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें।
  • अंत में आपको फार्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है और संभाल के रखना है।

तो दोस्तों आप कुछ इस प्रकार से Eklavya Model Residential School Recruitment 2023 का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो कि एक आसान प्रोसेस है।

Eklavya Model Residential School Recruitment 2023: Link 

Start Eklavya Model Residential School Recruitment 202318 July 2023
Last Date18 August 2023 
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Telegram ChannelClick Here
Our Job PortalClick Here

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Eklavya Model Residential School Recruitment 2023 के ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे?

Eklavya Model Residential School Recruitment 2023 के ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई से शुरू हो गए।

Eklavya Model Residential School Recruitment 2023 के आवेदन की अंतिम तारीख क्या है?

Eklavya Model Residential School Recruitment 2023 के आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2023 है।

Eklavya Model Residential School Recruitment 2023 के आवेदन कैसे करें?

Eklavya Model Residential School Recruitment 2023 ऑनलाइन आवेदन आप ऊपर बताए गए प्रक्रिया के अनुसार कर सकते हैं।



निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस लेख में के बारे में विस्तार से जानकारी दी है उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। 

अगर आपको ऐसे ही नई-नई वैकेंसी के बारे में जानकारी चाहिए तो हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहें धन्यवाद।

Leave a Comment